Ajmer News: Basant Festival Held At Khwaja Saheb’s Dargah, Royal Qawwals Sang Songs Of Basant – Amar Ujala Hindi News Live

पीले फूलों का गुलदस्ता ख्वाजा साहब की मजार पर पेश किया गया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इसे भारत की गंगा जमुनी तहजीब ही कहा जाएगा कि अजमेर स्थित विश्वविख्यात ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बसंत उत्सव मनाया गया। इस मौके पर शाही कव्वाल और उनके साथ पीले फूलों का गुलदस्ता हाथ में लेकर अमीर खुसरों के लिखे कलाम, ‘क्या खुशी और ऐश का सामान लाती है बसंत, ख्वाजा मोईनुद्दीन के घर आज आती है बसंत’ गाते हुए वसंत पेश किया।

Comments are closed.