Ajmer News: Chemical Tanker Overturned At Jalia Zero Culvert In Beawar Driver Died Si Hemant Palawat Scorched – Ajmer News
अजमेर के ब्यावर शहर के जालिया रोड स्थित जीरो पुलिया पर सोमवार दोपहर को एक भयानक रासायनिक हादसे ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी। यहां तेज रफ्तार में जा रहा केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि खलासी और मौके पर मौजूद राजस्थान पुलिस के सब-इंस्पेक्टर झुलस गए।

Comments are closed.