Ajmer News: Crops Destroyed In Khanpura Due To Water From Ana Sagar Escape Channel – Amar Ujala Hindi News Live

किसानों से बात करतीं नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर द्रौपदी कोली।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अजमेर की ऐतिहासिक आनासागर झील के एस्केप चैनल द्वारा छोड़े जा रहे पानी से खानपुरा के किसानों की फैसले बर्बाद हो रही हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर द्रौपदी कोली ने किसानों की मांग पर मौका स्थिति का जायजा लिया।
राजस्थान के अजमेर जिले में बीते दिनों हुई हल्की बारिश के बाद आनसागर झील के एस्केप चैनल से लगातार पानी की निकासी की जा रही है। ये पानी झील से नालों में होते हुए निकटवर्ती खानपुरा के गांवों में किसानों के खेतों में भर गया है। इस कारण उनकी फसलें नष्ट हो गईं हैं। झील का पानी खेतों में भरने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें छा गईं हैं।
खानपुरा के किसानों ने बताया कि हर साल आनासागर एस्केप चैनल से छोड़े जाने वाले पानी से उनकी फसलें नष्ट हो जाती हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। उन्हें हर वर्ष भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ती है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से मांग की है कि उन्हें जिला प्रशासन से उचित मुआवजा दिलवाया जाए और इस समस्या का स्थाई समाधान ढूंढा जाए, ताकि किसानों को होने वाली प्रतिवर्ष आर्थिक हानि से बचाए जा सके। इस अवसर पर विजय सिंह गहलोत, हरिप्रसाद जाटव, सुआ सिंह रावत, विजय सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, गोपाला रामकरण इत्यादि किसान मौजूद रहे।

Comments are closed.