Ajmer News: Fireworks Done At A Wedding Ceremony Turned Into Fire, Loss Of Lakhs Due To The Terrible Fire – Ajmer News
तीर्थ नगरी पुष्कर के देवनगर रोड स्थित सूर्या नगर कॉलोनी में शनिवार रात एक शादी समारोह हादसे की वजह बन गया। संभव विला रिसोर्ट में आयोजित विवाह समारोह के दौरान की गई भारी आतिशबाजी ने पड़ोस के एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आतिशबाजी से निकली चिंगारी मकान की छत पर गिर गई, जिससे आग भड़क गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

Comments are closed.