Ajmer News Human Rights Workshop At Jti It Is Our Legal-moral Duty To Ensure Protection Of Prisoner Rights – Ajmer News

जेटीआई में मानवाधिकार कार्यशाला का समापन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में अजमेर जिले के घूघरा स्थित कारागार प्रशिक्षण संस्थान (जेटीआई) में शुक्रवार को तीन दिवसीय मानवाधिकार कार्यशाला का समापन हुआ। इस मौके पर जीआरपी एसपी नरेंद्र कुमार शामिल हुए। जहां उन्होंने जेल प्रशासन में मानवीय व्यवहार और पुनर्वास की आवश्यकता पर जोर दिया।
बता दें कि उन्होंने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि बंदियों के अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित करना हमारा कानूनी और नैतिक दायित्व है। जेटीआई पहुंचने पर नरेंद्र सिंह आईपीएस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। संस्थान के प्राचार्य पारसमल जांगिड ने बताया कि मानवाधिकार विषय पर यह 15वीं कार्यशाला थी। इनमें कारागार विभाग के राजस्थान भर से 30 अधिकारियों ने भाग लिया। सभी कर्मियों को मानवाधिकारों के संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त खेल कोटे से भर्ती डिप्टी जेलर गोविंद गुर्जर का नौ महीने का संस्थागत प्रशिक्षण समाप्त होने पर उन्हें पद की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी जेलर हिना खान ने किया। कार्यक्रम में अशोक कुमार शर्मा एमडीआई, राजेश डुकिया जेलर, प्रहलाद गुर्जर आउटडोर प्रभारी, सुरेश कुमार इंडोर प्रभारी, सुभाष चंद, सुभाष बिश्नोई, सोमराज, अर्जुन, रसाल देवी सहित सभी प्रशिक्षु अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.