Ajmer News: Kekri Mla Shatrughan Gautam Wore Shoes Given By Cm After Eight Months – Amar Ujala Hindi News Live

मुख्यमंत्री के दिए जूते पहनते विधयक शत्रुघ्न गौतम।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने करीब आठ माह (231 दिन) बाद जूते पहने। सोमवार को केकड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके लिए जयपुर से जूते लेकर पहुंचे थे। सभा के बाद सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में विधायक शत्रुघ्न गौतम ने जूते पहने। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर केकड़ी पहुंचे थे। यहां केकड़ी जिले को आवंटित बजट के संबंध में आयोजित धन्यवाद सम्मेलन को सीएम ने संबोधित किया।
Trending Videos
दरअसल केकड़ी से वाया देवली कोटा मार्ग तक फोरलेन हाईवे बनाने की मांग को लेकर विधायक शत्रुघ्न गौतम करीब आठ माह (231 दिन) तक बिना जूते चप्पल के नंगे पांव रहे थे, लेकिन राजस्थान सरकार के बजट में उनकी यह मांग पूरी हो गई। यही वजह रही कि सीएम भजनलाल जयपुर से केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के लिए जूते लेकर पहुंचे थे।
केकड़ी कृषि मंडी बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में केकड़ी जिले को आवंटित बजट के संबंध में आयोजित धन्यवाद सम्मेलन को सीएम ने संबोधित कर केकड़ी को दी गई सौगात के बारे में बताते हुए आमसभा को संबोधित किया और कहा कि आपने जिस मन और विश्वास के साथ भाजपा की सरकार बनाई है, हम सबका दायित्व है कि जिन वादों को करके गए थे, उनको पूरा करें। साथ ही सीएम भजनलाल ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के समय पेपर लीक हो रहे थे। 19 में से 17 पेपर लीक हुए थे। हमारी पुलिस ने 100 से ज्यादा माफिया को पकड़ने का काम किया। पहले गैंगस्टर राजस्थान में आकर शरण लेते थे। हमने एंटी गैंगस्टर फोर्स का गठन किया। हमने कहा था कि कोई गैंगस्टर राजस्थान आएगा नहीं, आएगा तो वापस जाएगा नहीं।
इस मौके पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, देवी शंकर भूतड़ा सहित कई भाजपा नेता में पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments are closed.