
विदेशी महिला से दुष्कर्म का आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विदेशी महिला से ठगी और दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद आरोपी मानव सिंह राठौड़ को गुरुवार को जांच अधिकारी डीएसपी नेमीचंद चौधरी ने कोर्ट के आदेश पर जेल से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पीड़ित विदेशी महिला के दिए गए सबूत के आधार पर आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
जांच अधिकारी डीएसपी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली पीड़ित महिला और आरोपी वकील मानव सिंह राठौड़ द्वारा अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई बातचीत और ऑनलाइन रुपयों के ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट पीड़ित महिला ने पुलिस को सौंपे हैं। वहीं, अब तक की जांच में आरोपी विदेशी पीड़ित महिला को किन-किन होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी पुलिस ने सबूत के तौर पर जुटाएं हैं। पुलिस ने आरोपी और पीड़ित महिला के बीच हुई चैट को साक्ष्य के रूप में एकत्रित किया है। इसके अलावा मेडिकल रिपोर्ट में भी आरोपी द्वारा पीड़ित विदेशी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की पुष्टि हुई है।
अमेरिका के फ्लोरिडा में पति को दिया था तलाक
जांच अधिकारी डीएसपी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि पीड़ित विदेशी महिला अपने विदेश में रहने वाले पति को तलाक देकर और करोड़ों रुपये कीमत के मकान को बेचकर सनातन धर्म में शामिल होने के लिए आरोपी मानव सिंह राठौर के प्रेम जाल में फंस गई थी। भारत में आकर उसने एक मंदिर में सात फेरे भी ले लिए थे। पीड़िता को आरोपी मानव सिंह राठौड़ अपने निवास स्थान ले गया। वहां आरोपी की पत्नी और पीड़िता की मुलाकात हुई। तब पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और एक 10 साल का बच्चा है और आरोपी की पत्नी गर्भवती है। उसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था।
बीएनसएस के नये नियम के तहत जेल से लिया प्रोडक्शन वारंट पर
जांच अधिकारी डीएसपी नेमीचंद ने बीएनएसएस (भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता) के नए नियम की जानकारी देते हुए बताया कि संभवत यह एक ऐसा पहला मामला है। जब आरोपी की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद से वह न्यायिक अभिरक्षा में जेल में है। नए नियम के अनुसार 10 साल या उससे ज्यादा सजा के मामलों में आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में रहने के 60 दिन के अंदर पुलिस और जांच अधिकारी रिमांड पर दोबारा ले सकती है। वहीं 10 साल से कम की सजा वाले मामले में आरोपी को पुलिस 40 दिन के भीतर रिमांड पर दोबारा ले सकती है। इस नियम के तहत आज आरोपी मानव सिंह राठौड़ को पुलिस ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
यह था मामला
यूएसए की रहने वाली महिला ने मुकदमा दर्ज कराया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती अजमेर के 43 साल के वकील मानव सिंह राठौड़ से हुई थी। फेसबुक मैसेंजर पर चैटिंग होने लगी। राठौड़ के बुलाने पर वह अमेरिका के फ्लोरिडा से 3 जुलाई को दिल्ली आई। फिर दिल्ली से जयपुर पहुंची। यहां आरोपी मानव के साथ एक होटल में रुकी। यहां उसने रेप किया। इसके बाद वह जयपुर से अजमेर ले गया। वहां भी होटल में रेप किया। इसके बाद उसको झांसा देने के लिए राठौड़ ने अजमेर के किसी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। इसके बाद भी वह लगातार रेप करता रहा।
जब भी मानव से घर ले जाने की बात कहती, वह टाल देता था। एक दिन वह जिद करके मानव के घर पहुंच गई। घर पर मानव का बेटा और उसकी पत्नी मिले। इसके बाद पूरी पोल खुल गई। इसके बाद बूंदी के एनजीओ के माध्यम से पीड़िता एसपी हनुमान प्रसाद मीणा से मिली थी। एनजीओ की मदद से पीड़िता बूंदी के महिला थाने गई और रिपोर्ट दी, जिसके बाद पुलिस ने जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज कर अजमेर के सिविल लाइन थाने भेज दी थी, जिसके बाद पुलिस से पुलिस द्वारा मामले में जांच जारी है।

Comments are closed.