Ajmer News: Shakti Singh Rathore Took Charge As Divisional Commissioner – Ajmer News राजस्थान By On Jun 26, 2025 अजमेर के नवनियुक्त संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित वकीलों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर शक्ति सिंह राठौड़ ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग और उनका लाभ आमजन तक सीधे और सरल तरीके से पहुंचाना रहेगा। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए वे क्षेत्रीय स्तर पर नियमित फील्ड विजिट और समीक्षा करेंगे। उल्लेखनीय है कि राठौड़ को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। इस दोहरी जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि वे शिक्षा व्यवस्था को अधिक सशक्त बनाने के लिए कार्य करेंगे। ये भी पढ़ें- कटनी में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका; पुलिस जांच में जुटी संभागीय आयुक्त ने बताया कि उनकी प्राथमिकता में स्वावलंबन शिविरों का प्रभावी संचालन भी शामिल रहेगा। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। शिविरों की नियमित समीक्षा और मॉनिटरिंग कर उनके क्रियान्वयन को और अधिक मजबूत किया जाएगा। बरसात के मौसम की शुरुआत को देखते हुए शक्ति सिंह राठौड़ ने जलभराव वाले क्षेत्रों और छोटे-बड़े जलाशयों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं की आशंका को देखते हुए पहले से ही पुख्ता तैयारी की जाएगी, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई संभव हो सके। राठौड़ ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य एक निष्पक्ष, जवाबदेह और संवेदनशील प्रशासन देना है, जो आमजन के विश्वास पर खरा उतरे। वे जनसुनवाई और समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया को तेज व प्रभावी बनाएंगे। नागरिकों के साथ संवाद और सहभागिता बढ़ाकर प्रशासन को जनोन्मुखी बनाया जाएगा। नए संभागीय आयुक्त के रूप में शक्ति सिंह राठौड़ की नियुक्ति से प्रशासनिक स्तर पर नई ऊर्जा और सक्रियता की उम्मीद की जा रही है। यह भी पढ़ें सिख दंगों से जुड़े पुलबंगश मामला : गवाह को कोरोना होने के… Jun 4, 2025 ‘In breach of natural justice’: Bombay HC sets… Jun 9, 2025 Source link Like0 Dislike0 29567700cookie-checkAjmer News: Shakti Singh Rathore Took Charge As Divisional Commissioner – Ajmer Newsyes
Comments are closed.