Ajmer News: The Court Will Hear The Claim Of The Dargah Being A Hindu Shiva Temple On Friday – Amar Ujala Hindi News Live

अजमेर में हिन्दू सेना के सदस्य।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अजमेर दरगाह में हिंदू शिव मंदिर होने के दावे के मामले में न्यायालय में कल सुनवाई होगी। वाद दायर करने वाले हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता कल होने वाली सुनवाई के लिए गुरुवार को अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि न्यायालय में कल होने वाली सुनवाई को लेकर वह अपना पक्ष रखेंगे और दरगाह कमेटी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय और पुरातत्व विभाग द्वारा पेश किए गए जवाब का न्यायालय में तथ्यों के आधार पर जवाब पेश करेंगे और दरगाह में सर्वे की मांग न्यायालय के समक्ष रखेंगे। विष्णु गुप्ता ने कहा कि वरशिप एक्ट अजमेर दरगाह पर लागू नहीं होता है, अगर प्रतिवादियों की ओर से न्यायालय मे 1991 वरशिप एक्ट का हवाला दिया गया तो वह न्यायालय को कानून के आधार पर बताएंगे, गुप्ता ने कहा कि दरगाह में मंदिर होने के दावे को लेकर वह पहले ही न्यायालय में अहम दस्तावेज पेश कर चुके हैं और वह न्यायालय से कल होने वाली सुनवाई में सर्वे की मांग रखेंगे।

Comments are closed.