Ajmer News: Three Rewarded Criminals Arrested In Rupangarh Firing Case Of Ajmer District – Ajmer News

फायरिंग मामले में सात लोग गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अजमेर जिले के रूपनगढ़ में बीती 22 सितंबर को हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने 50-50 हजार रुपये के तीन इनामी बदमाश राजवीर सिंह उर्फ फौजी, पुखराज जाट, नरेश जाट सहित सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि रूपनगढ़ में जमीनी विवाद में हुई फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे तीन इनामी बदमाशों को पकड़ा है। इसके साथ ही पुलिस में इस वारदात में शामिल चार अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। इस वारदात में पुलिस पूर्व में भी 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, दो नाबालिग निरुद्ध लिए जा चुके हैं। एसपी वंदिता राणा ने बताया कि वारदात में शामिल फरार चल रहे अन्य दो आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कर प्रयास कर रही है।
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि राजवीर सिंह उर्फ फौजी, पुखराज जाट और नरेश जाट पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने एमपी, यूपी और कश्मीर तक बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी और इन्हे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं, फायरिंग में प्रयुक्त हथियार बरामदगी के भी पुलिस प्रयास कर रही है। एसपी वंदिता राणा ने कहा कि घटना में आरोपियों को शरण देने वाले व उनकी मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही एसपी ने अजमेर के आमजन में युवाओं से अपील करते हुए कहा कि है कि सोशल मीडिया पर अपराधियों का एवं उनके गिरोह के सदस्यों को बखान न करें अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Comments are closed.