Ajmer News: Two Arrested For Stealing Belongings Of Passengers Sleeping In Ac Coach Of Train – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अजमेर की जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेनों के एसी कोच में सोते हुए यात्रियों का सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से तीन लैपटॉप, लेडीज पर्स, नकदी शाहिद सोने-चांदी के जेवरात और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में करीब 10 वारदात का खुलासा किया है।
Trending Videos
हालांकि पुलिस दोनों से मामले में पूछताछ कर रही है। मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए उपाधीक्षक रामअवतार चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत जीआरपी थाने पर एक टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जुलाई 2024 में जयपुर निवासी योगेंद्र मेहरा ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पीड़ित ने ट्रेन से सामान चोरी होने की शिकायत दी थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी।
सीओ रामअवतार ने बताया कि थाने की टीम के द्वारा शहर के शहर के अलग-अलग बारीकी से सीसीटीवी खंगाले गए। इसके बाद आरोपियों को चिह्नित करते हुए टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव आखिरी निवासी मुकेश सिंह (26) रावत पुत्र मदन सिंह सहित मुहामी गांव निवासी पिंटू गुर्जर (24) पुत्र सूरजमल गुर्जर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की वारदात करना कबूल किया। दोनों आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी करीब 10 वारदात कर चुके हैं। जिनसे तीन लैपटॉप, लेडीज पर्स, नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिससे की अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपियों से पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अब तक करीब 10 वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी रेलवे स्टेशन अजमेर पर सुबह 3 बजे के उपरान्त आते हैं तथा स्टेशन पर इस दौरान खड़ी रेलगाड़ियों के एसी कोचों में घुसकर गहरी नींद में सोते हुए यात्रियों के बैग इत्यादि सामान चोरी करने के बाद मौका-ए-वारदात से भाग जाते हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि सुबह के समय प्रायः सभी गहरी नींद में सोए रहते हैं इस कारण किसी के जागने की संभावना बहुत कम होती है। इस समय वारदात करने में आसानी होती है। इस कारण आरोपियों द्वारा सुबह के समय वारदात करना कबूला है।

Comments are closed.