Ajmer News: Vasudev Devnani Performed Maha Aarti On The Foundation Day Of Ambe Mata Temple – Ajmer News राजस्थान By On Oct 3, 2024 यह भी पढ़ें Maharashtra:जब पीएम मोदी और शरद पवार ने मिलाया हाथ, उद्धव… Aug 2, 2023 चेहरे पर निकली झाइयों से कम हुई आपकी खूबसूरती, तो ऐसे करें… Oct 30, 2024 {“_id”:”66feae947e5d3f9203040fd9″,”slug”:”assembly-speaker-vasudev-devnani-took-part-in-ambe-matas-mahaarti-said-whatever-i-am-is-because-of-mata-jis-blessings-we-are-all-committed-to-sanatan-culture-and-sanatan-dharma-ajmer-news-c-1-1-noi1334-2175909-2024-10-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ajmer News: अजमेर अंबे माता मंदिर स्थापना दिवस पर उमड़ा सैलाब, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने की महाआरती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अंबे माता की महाआरती में भाग लिया। उन्होंने कहा मैं जो कुछ भी हूं माता जी के आशीर्वाद से हूं। सनातन संस्कृति और सनातन धर्म के लिए हम सब कटिबद्ध हैं। अंबे माता मंदिर में उमड़ी भीड़। – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार अजमेर के बजरंगगढ़ चौराहे स्थित अंबे माता मंदिर में पहले नवरात्र और 40वें स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। पुष्कर से आए पंडितों ने माता की विशेष शृंगार के साथ भव्य महाआरती की, जिसमें 1100 दीपक जलाए गए। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी महाआरती में भाग लिया। मंदिर ट्रस्ट ने उनका स्वागत किया। देवनानी ने माता का आशीर्वाद लेकर सनातन धर्म और अजमेर की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं अजमेर के बजरंगगढ़ चौराहे पर स्थित अंबे माता मंदिर में आज पहले नवरात्र पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। नवरात्रि के प्रथम दिन और अंबे माता मंदिर का स्थापना दिवस होने के चलते माता काविशेष शृंगार किया जाए और 1100 दीपकों से की भव्य महाआरती भी की गई। गुरुवार को अंबे माता मंदिर का 40वाँ स्थापना था। इस मौके पर पुष्कर से आए पंडितों ने अंबे माता की भव्य आरती की। उसके बाद आतिशबाजी भी की गई। महाआरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी पहुंचे, जो उन्होंने अंबे माता मंदिर में महाआरती में भाग लिया। इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश टंडन सहित अन्य पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को माला, चुनरी और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया और उनको अंबे माता की तस्वीर भेंट कीं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बातचीत में कहा कि यह अंबे माता के मंदिर में अजमेर ही नहीं आसपास के क्षेत्र से भी लोग आते हैं। इस प्राचीन मंदिर में जब से मैंने आना शुरू किया है माता जी का आशीर्वाद मुझे मिला है। आज मैं जो कुछ भी हूं माता जी के आशीर्वाद से हूं। देवनानी ने कहा कि माता रानी मुझे इतना आशीर्वाद दे कि मैं अंतिम सांस तक अजमेर को सेवा करता रहूं। सनातन धर्म में माता की पूजा सर्वश्रेष्ठ है और हम सब सनातनी हैं। सनातन संस्कृति और सनातन धर्म के लिए हम सब कटिबद्ध हैं। Source link Like0 Dislike0 16329700cookie-checkAjmer News: Vasudev Devnani Performed Maha Aarti On The Foundation Day Of Ambe Mata Temple – Ajmer Newsyes
Comments are closed.