Ajmer Sound Of Bells Echoed In Barracks Of High Security Jail 80 Hardcore Prisoners Fasted Some Kept Silence – Ajmer News

पूजा पाठ करते कैदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अजमेर सहित देश भर में नवरात्रि की धूम है। हर कोई नवरात्रि में माता के व्रत और पूजा-अर्चना कर माता की आराधना कर रहा है। ऐसे में प्रदेश की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हार्डकोर बदमाश भी माता की आराधना में डूबे नजर आ रहे हैं। जेल में बंद हार्डकोर बदमाशों में से 40 प्रतिशत माता की भक्ति कर रहे हैं और नवरात्रि में व्रत रखकर सुबह-शाम माता की पूजा पाठ व अर्चना कर रहे हैं।
अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल अधीक्षक पारसमल जांगिड़ ने बताया कि देश भर में नवरात्रि की धूम है। ऐसे में प्रदेश की एकमात्र अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हार्डकोर बदमाश भी माता की भक्ति कर रहे हैं और वह नवरात्रि में व्रत कर रहे हैं। इनमें 80 हार्डकोर बदमाश व्रत रख रहे हैं और कुछ बदमाश मौन व्रत भी कर रहे हैं। अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में सुबह शाम घंटियों, भजन और आरती की आवाज सुनाई दे रही है। जेल पुलिस परिसर में अपनी बैरिक के अंदर माता के चित्र लगाकर यह बंदी माता की पूजा अर्चना कर रहे हैं। जेल प्रशासन ने इन्हें माता के चित्र आरती की किताब और पूजा की सामग्री उपलब्ध कराई है।
जेल अधीक्षक पारसमल जांगिड़ ने बताया कि नवरात्र प्रेम श्रद्धा और सद्भावना का त्योहार है। पूरे देश भर में इसकी धूम मची हुई है। इसका असर जेल पर भी है। कैदियों के लिए जेल प्रशासन ने पूजा सामग्री, आरती की किताबें और माता के चित्र उपलब्ध कराए हैं। इसके अलावा व्रत करने वाले कैदियों के लिए फलाहार की व्यवस्था जेल प्रशासन ने की है। इन्हें केले, पपीता और सेब दे रहे हैं और बड़ा अच्छा धार्मिक माहौल जेल के अंदर बना हुआ है।
जेल अधीक्षक पारसमल जांगिड़ ने बताया, कहीं न कहीं इनके अपराध की प्रवृत्ति को कम करने के लिए इन चीजों का बड़ा महत्व है। कई बड़े गैंगस्टर हैं, जो इसमें शामिल हैं। जो जेल के वातावरण को धार्मिक बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं, जो सद्भावना प्रकट कर रहे हैं। जांगिड़ ने बताया कि इनमें कई ऐसे कैदी भी हैं, जिन्होंने मौन व्रत भी रखा हुआ है तो वह जो अपनी बात कहना चाहते हैं तो वह या तो लिखकर दे देते या संकेतों में कह देते हैं। जो कैदी मौन व्रत पर हैं, वह शांत रहते हैं और पूजा पाठ में अपना ध्यान रखते हैं। ऐसे कई बड़े गैंगस्टर हैं, जो अभी शांत है।
हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हैं 187 हार्डकोर
अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में वर्तमान में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और अन्य प्रदेशों के अपराधिक गैंग के 187 हार्डकोर बदमाश बंद हैं, जिसमें सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड का आरोपी विक्रम बराड़ भी है, जिसके खिलाफ कई राज्यों में दो दर्जन से अधिक केस हैं। उसने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके अलावा इसी हाई सिक्योरिटी जेल मे राजू ठेठ, किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया की हत्या के आरोपी बलभाराम जाट सहित उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोप रियाज अतारी और गौस मोहम्मद भी बंद है।
Comments are closed.