Ajmer: Stf Action Against Bangladeshi Citizens Living Illegally In The City, One More Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर के दरगाह थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के आदेश पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बांग्लादेशी नागरिक इब्राहिम गाजी को गिरफ्तार किया है। इब्राहिम गाजी पर आरोप है कि उसने अवैध रूप से भारतीय सीमा पार की और पिछले कई वर्षों से दरगाह थाना इलाके में खानाबदोश के रूप में रह रहा था। यह कार्रवाई दरगाह थाना क्षेत्र में बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ की गई पांचवीं बड़ी कार्रवाई है।

Comments are closed.