Ajmer: Stunting With Luxury Cars Proved Costly, Police Took You To Police Station For Driving At Speed – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाकर फेमस होने का चलन लगातार बढ़ रहा है, जिसे लेकर युवा अलग-अलग तरह की रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। अजमेर जिले का रॉबिन भी इसी तरह फॉर्च्यूनर कार, थार जीप और बाइक से स्टंटबाजी करके रीलें सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहा है लेकिन आज उसने फॉर्च्यूनर से स्टंट करते समय आगे जा रहे एक टेंपो को टक्कर मार दी।
मामले में ट्रैफिक पुलिस ने श्रीनगर गांव निवासी रॉबिन को हिरासत में लिया है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर भीकाराम काला ने बताया कि रॉबिन अपनी फॉर्च्यूनर कार 70 की स्पीड से सड़क पर दौड़ा रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक को रोकना चाहा तो उसने और तेज गति से कार चलाना शुरू कर दिया । इसी दौरान उसका पर नियंत्रण नहीं रहा और उसने आगे चल रहे एक टेंपो को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि दोनों ही ड्राइवरों को चोट नहीं लगी। मगर कार और टेंपो क्षतिग्रस्त हो गए। अब ट्रैफिक पुलिस इस मामले में एमवी एक्ट सहित अलग-अलग धाराओं में कार मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
मोबाइल में मिले स्टंट वीडियो
ट्रैफिक इंस्पेक्टर भीकाराम काला ने बताया कि मामले में रॉबिन का मोबाइल चेक करने पर उसके फोन से सड़क पर अलग-अलग तरह से स्टंट करते हुए कई वीडियो मिले हैं। एक वीडियो में वह थार जीप को सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर पर चढ़ाते हुए नजर आ रहा है तो कहीं थार को मिट्टी में स्पीड से दौड़ते हुए स्टंट करता दिखाई दे रहा है। वहीं बाइक को एक ही जगह खड़ी करके व्हील को तेज गति से घूमाते हुए नजर आ रहा है। बहरहाल ट्रैफिक पुलिस ने रॉबिन को हिरासत में लेकर उसकी फॉर्च्यूनर कार को जब्त कर लिया है और आगे के अनुसंधान के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सदर कोतवाली थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं।

Comments are closed.