Ajmer: Video Made By Chasing The Car Of Assembly Speaker Vasudev Devnani – Amar Ujala Hindi News Live

नाकाबंदी कर गाड़ियों की जांच करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मंगलवार देर शाम जयपुर से अजमेर लौट रहे थे। उसी दौरान बगरू से उनकी कार का एक अज्ञात कार पीछा कर रही थी, जिसके बाद उन्होंने स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई। जिसके बाद अजमेर जिले के कंट्रोल रूम से जिले भर में नाकाबंदी कराई गई और कार चालक के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया।
जानकारी के मुताबिक जयपुर से अजमेर आ रहे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अज्ञात कार द्वारा पीछा कर उनका वीडियो बनाया जा रहा था, जिसके बाद जिला पुलिस हरकत में आई और उन्होंने पूरे जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई। अजमेर के केंद्रीय बस स्टैंड पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मय जाब्ता ए श्रेणी की नाकाबंदी लगाई। सिविल लाइन थानाधिकारी छोटेलाल मीणा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ए श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही है, जिसमें आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है और आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है।
गौरतलब है कि बीते दिनों अजमेर के नागफणी नई सड़क पर पुलिस चौकी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्ट्रीशीटर आकाश सोनी के पहुंचने की घटना को पुलिस ने देवनानी की सुरक्षा में चूक माना था, जिस पर अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने आकाश सोनी को गिरफ्तार भी किया था। आकाश सोनी पर फायरिंग सहित अन्य मामले दर्ज है। वहीं राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की कार का पीछा किए जाने की घटना को लेकर पुलिस पूरी तरीके से चाक चौबंद नजर आई और उन्होंने हर आने-जाने वाहनों की गहनता से जांच की।

Comments are closed.