Akhilesh Yadav In Jpnic In Lucknow. – Amar Ujala Hindi News Live – Up :देर रात जेपीएनआईसी पहुंचे अखिलेश यादव, बोले

जेपीएनआईसी के बाहर अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बृहस्पतिवार को देर रात गोमती नगर स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) पहुंचे। जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में बयान दिया कि ये टीन शेड लगाकर सरकार कुछ तो छिपाना चाह रही है। कहीं ऐसा तो नहीं कि बेचने की तैयारी हो, किसी को देना चाहते हो।
बता दें कि समाजवादी विचारधारा के प्रतीक लोकनायक जय प्रकाश नारायण की 11 अक्तूबर (शुक्रवार) को जयंती है। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जेपीएनआईसी पहुंचे हैं।
हालांकि जेपीएनआईसी के गेट पर पिछले साल की तरह ही टिन की बैरिकेडिंग है। बता दें कि पिछले साल अखिलेश उनको श्रद्धांजलि देने के लिए गेट फांदकर जेपीएनआईसी के अंदर गए थे। इसका निर्माण सपा के शासन में ही हुआ था और जेपीएनआईसी के अंदर जेपी की बड़ी प्रतिमा है।
श्रद्धांजलि देने से रोकना सभ्य समाज की निशानी नहीं : अखिलेश
इसके पहले, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जेपीएनआईसी के मेन गेट पर लगाई जा रही टिन का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं।

Comments are closed.