Akhilesh Yadav In Rampur: Met Azam Khan Family, Said- False Cases Will Ended When Government Comes – Amar Ujala Hindi News Live – रामपुर में अखिलेश यादव:आजम खां के परिजनों से की मुलाकात, कहा

रामपुर पहुंचे सपा नेता अखिलेश यादव
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर पहुंचकर आजम खां के परिवार से मुलाकात की। उनके साथ रामपुर के सांसद मोहिब्बुल्लाह भी मौजूद रहे। अखिलेश और मोहिब्बुल्लाह ने आजम खां की पत्नी तजीन फात्मा से करीब आधे घंटे तक बातचीत की।
मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि सपा हमेशा से संविधान बचाने की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी। अखिलेश ने आजम खां और उनके परिवार के साथ हो रहे अन्याय का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आजम पर जो भी झूठे केस दर्ज किए गए हैं, सपा सरकार आने पर उन मामलों को खत्म किया जाएगा।
उन्होंने न्यायालय से उम्मीद जताई कि आजम खां को जल्द ही इंसाफ मिलेगा। जब आजम खां पर दर्ज कई मामलों में सपा के रवैये पर सवाल किया गया, तो अखिलेश ने स्पष्ट किया कि सपा ने अपनी पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी है।
उन्होंने कहा कि भगवान जानता है, सपा जानती है, कोर्ट जानता है कि हम लोगों ने कितनी मेहनत की है। हम लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं।

Comments are closed.