Akhilesh Yadav Replied Back To Cm Yogi Adityanath Without Taking His Name. – Amar Ujala Hindi News Live – Up:अखिलेश ने बिना नाम लिए सीएम योगी पर साधा निशाना, बोले
अखिलेश यादव ने कहा कि जिनके शासन काल में महीनों आईपीएस फरार रहा हो, 15 लाख प्रतिदिन की कमाई वाले थानों की चर्चा हो, भाजपाई खुद ही पुलिस का अपहरण कर रहे हों और दंड संहिता की जगह बुलडोजर संहिता ने ले ली हो। वे मौन ही रहें तो बेहतर है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
– फोटो : ANI
विस्तार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपा पर हमले का बिना नाम लिए जवाब दिया। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं, उनकी बातें कौन सुने। वैसे भी जाने वालों की बात का क्या बुरा मानना।
अखिलेश यादव ने कहा कि जिनके शासन काल में महीनों आईपीएस फरार रहा हो, 15 लाख प्रतिदिन की कमाई वाले थानों की चर्चा हो, भाजपाई खुद ही पुलिस का अपहरण कर रहे हों और दंड संहिता की जगह बुलडोजर संहिता ने ले ली हो। वे मौन ही रहें तो बेहतर है।
मेरठ में मंत्री का सेवानिवृत सैनिकों की जमीन कब्जाना शर्मनाक
एक अन्य पोस्ट में अखिलेश ने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार के एक मंत्री द्वारा मेरठ में सेवानिवृत सैनिकों और गरीबों की जमीन कब्जा किये जाने की खबर शर्मनाक है। बस इतना पूछना है कि मुख्यमंत्री को इन भू-माफिया के बारे में कुछ भी पता है। उन्होंने कहा कि मेरठ में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर शासन-प्रशासन की निष्क्रियता घोर निंदनीय है।

Comments are closed.