Akhilesh Yadav Said Every Trick Being Used To ‘encounter Morale’ Of Media In Bjp Rule – Amar Ujala Hindi News Live – अखिलेश के निशाने पर योगी सरकार:बोले

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर सूबे की भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार की हत्या और पत्रकारों को निर्वस्त्र करके पीटना मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है।
सपा मुखिया ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया। इसमें लिखा कि एक पत्रकार की हत्या, पत्रकारों पर दबाव बनाना, पत्रकारों को महीना बांधना, पत्रकारों पर एफआइआर कराना, पत्रकारों को निर्वस्त्र करके मारना, पत्रकारों को अवांछित पेयपान कराना, भाजपा राज में मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- UP News: सरकार पर बरसीं मायावती, बोलीं- हजारों स्कूलों को बंद करने का फैसला उचित नहीं, बेहतर सुधार का जरूरत

Comments are closed.