Akhilesh Yadav Says Every Section Of Society Is Unhappy With Bjp. – Amar Ujala Hindi News Live – Up News:अखिलेश यादव बोले

सपा प्रमुख अखिलेश यादव
– फोटो : ANI
विस्तार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की भेदभावपूर्ण और गलत नीतियों से हर वर्ग आक्रोशित है। भाजपा की नीति पीडीए विरोधी है।
आरोप लगाया कि सरकार नौजवानों, किसानों, कर्मचारियों का शोषण कर रही है। सोमवार को अखिलेश ने बयान जारी कर कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद भाजपा 69 हजार शिक्षक भर्ती के पीडीए अभ्यर्थियों को उनका हक नहीं दे रही है।
वर्षों की लड़ाई के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से न्याय मिला लेकिन सरकार उनका हक नहीं देना चाहती है। शिक्षक अभ्यर्थियों की झूठी दिलासा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। इसका रवैया तानाशाही पूर्ण है।

Comments are closed.