50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

Alert! मार्केट में 500 और 2000 के नकली नोट में 100% की तेजी, RBI ने बताया असली-नकली नोट पहचानने का तरीका

Alert! मार्केट में इन दिनों 500 और 2000 रुपये के नकली नोटों की भरमार हो गई है. RBI के ताजे आंकड़े के अनुसार, नकली नोटों में 100% की तेजी आई है. आइये जानते हैं डिटेल में.

Fake Note Update: देश में आजकल नकली नोटों का प्रचलन बहुत बढ़ गया है. आरबीआई ने ताजा आंकड़ा जारी किया है, जिसके अनुसार 500 रुपये के नकली नोटों में साल 2020-2021 में 102% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 2000 रुपये के नोट में  54 फीसदी की बढ़ोतरी, और 10 रुपये के नोट में 16.4 20 रुपये के नोट में 16.5 और 200 रुपये के नोट में 11.7 % का इजाफा हुआ है.

इससे पहले साल 2016 में सरकार ने नोटबंदी की थी, जिसके बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि मार्केट से जाली नोट बंद हो जाएंगे. इसलिए सरकार ने 1000 और 500 के नोट बंद किए. लेकिन शातिर जालसाजों ने नए 500 और 2000 रुपये के जाली नोट भी तैयार कर लिए जो, हुबहू असली नोट के जैसे लगते हैं. आज हम आपको 500 और 2000 के नोट को चेक करने के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं.

दरअसल पिछले साल की बात करें तो  2019-20 में 500 रुपये के 30,054 नकली नोट पकड़े गए ​थे. इसके मुकाबले देखा जाए, तो 2020-21 के बीच 31.3 पर्सेंट नकली नोटों (fake currency notes of 500 rupees) की बढ़ोतरी हुई है, जो कि 39,453 रुपए बैठती है. बता दें 500 रुपए के नोटों के अलावा भी 2, 5, 10 और 2000 रुपये के नोट भी शामिल हैं.

500 के नकली नोट को ऐसे पहचानें

RBI ने अपनी Paisa bolta hai साइट- https://paisaboltahai.rbi.org.in/pdf/Rs500%20Currency%20Note_Eng_05022019.pdf पर इस 500 के इस नोट को पहचानने के लिए 17 पॉइन्ट्स बताए हैं.

1. नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.3. इस जगह पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा.4. महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में दिखाया गया है.5. भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे.6. नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा.7. पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.8. यहां महात्मा गांधी की पिक्चर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखेगा.9.  ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं.10. यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.11. राइट साइड अशोक स्तम्भ है. 12. राइट साइड सर्कल बॉक्स, जिसमें 500 लिखा है, राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं और अशोक स्तम्भ के प्रतीक, महात्मा गांधी की पिक्टर, जो रफली प्रिंट की गई हैं.13. नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है.14. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है.15. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है.16. भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट है.17. देवनागरी में 500 प्रिंट है.

534780cookie-checkAlert! मार्केट में 500 और 2000 के नकली नोट में 100% की तेजी, RBI ने बताया असली-नकली नोट पहचानने का तरीका
Artical

Comments are closed.

Flipkart की नई Sale ने यूजर्स की कराई मौज, आधी कीमत में मिल रहे 1.5 टन वाले AC     |     Is Traya Good for Hair? Exploring Its Multi-Science Approach     |     सोने के आयात में 192% की भारी-भरकम बढ़ोतरी, भारत ने मार्च में इंपोर्ट किया 4.47 अरब डॉलर का गोल्ड     |     Dr. Nitish Dubey’s Burnett Homeopathy Hosts Historic World Homeopathy Summit 3 During World Homeopathy Week in Germany     |     Farmers Protested Against Minister Gurmeet Singh Khuddian In Moga – Amar Ujala Hindi News Live     |     Transfer : मध्य प्रदेश पुलिस में थोकबंद तबादले, SI, ASI, प्रधान आरक्षकों, आरक्षकों को इधर से उधर किया     |     No nationwide rollout of satellite tolling from May 1, FASTag-based toll collection to continue: Government     |     Bihar News Teacher Commits Suicide By Hanging Himself In Jehanabad This Is Reason Being Told – Amar Ujala Hindi News Live     |     Fake Weight Done In Kushti 2 Years Ban On Player Up Wrestling Association Took Action – Amar Ujala Hindi News Live     |     Person Swept Away In River Incident Took Place At Confluence Of Karnaprayag Alaknanda And Pindar Rivers – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088