Aligarh News:पत्नी गई मायके, बुलाने गया पति तो ससुरालियों ने पीट दिया, लौटकर लगा ली फांसी – Husband Hanged In A Mutual Dispute

आत्महत्या (सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र स्थित नगला कलार में सोमवार को एक युवक ने फांसी लगा ली। पीडि़त पिता ने ससुरालियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सोनू (27) निवासी नगला कलार बैल्डिंग का काम कर गुजर बसर करता था। पांच साल पहले हाजीपुर दाउद खां निवासी एक युवती से उसका विवाह हुआ था। शादी के बाद उसके एक बेटा व बेटी हुआ। आरोप है कि पिछले दिनों पति-पत्नी का विवाद हुआ। गुस्सा होकर पत्नी अपने मायके चली गई। रविवार को सोनू पत्नी को बुलाने गया था। आरोप है कि वहां ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद वह अपने घर आ गया। रात में कमरे में फांसी लगा ली। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Comments are closed.