Aligarh News Gst Team Investigation – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Nov 7, 2024 यह भी पढ़ें Martyrdom Day : Train Will Run On Track Which Was Uprooted… Mar 23, 2025 AK vs RK: इस सुपरस्टार संग छिड़ेगी रणबीर कपूर की जंग, वाइफ… Mar 11, 2025 {“_id”:”672c68c3285721c42a043eb9″,”slug”:”aligarh-news-gst-team-investigation-2024-11-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh News: फर्जी फर्म की सूचना पर जीएसटी की टीम ने की जांच, स्थानीय लोगों से की पूछताछ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Thu, 07 Nov 2024 12:44 PM IST गाजियाबाद में निर्माण निगम के अधिकारी रहे खैर निवासी राजवीर सिंह की फर्जी फर्मों के जरिए काली कमाई का मामला उजागर होने के बाद से जिले में फर्जी फर्मों को लेकर प्रशासन सतर्क है। इसी तरह की एक शिकायत शासन से की गई, जिसके बाद जीएसटी एसआईबी की टीम सतर्क हुई और जांच शुरू हुई। सीसीटीवी वीडियो में दिख रही है आती हुई टीम – फोटो : वीडियो ग्रैब विस्तार फर्जी फर्म के जरिए काली कमाई करने वालों पर प्रदेश सरकार की सख्ती के चलते जीएसटी की टीमें भी लगातार जांच के लिए दौड़ रही हैं। इसी के तहत मुख्यालय से मिली एक शिकायत के बाद जीएसटी एसआईबी की टीम 6 नवंबर की दोपहर न्यू राजेंद्र नगर प्रतिभा कॉलोनी पहुंची और दो मकानों की जांच की, जिनमें एक मकान के बाहर फर्म का पोस्टर भी लगा था। हालांकि टीम को यहां कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। गाजियाबाद में निर्माण निगम के अधिकारी रहे खैर निवासी राजवीर सिंह की फर्जी फर्मों के जरिए काली कमाई का मामला उजागर होने के बाद से जिले में फर्जी फर्मों को लेकर प्रशासन सतर्क है। इसी तरह की एक शिकायत शासन से की गई, जिसके बाद जीएसटी एसआईबी की टीम सतर्क हुई और जांच शुरू हुई। 6 नवंबर को एसआईबी की टीम थाना बन्नादेवी क्षेत्र में न्यू राजेंद्र नगर प्रतिभा कॉलोनी पहुंची और दो मकानों की जांच की। एक मकान पर फर्म का पोस्टर लगा था। करीब एक घंटे तक टीम ने वहां स्थानीय लोगों से पूछताछ की। एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर अखिलेश सिंह ने बताया कि शिकायतों पर इस तरह की रुटीन जांच की जाती है। टीम को न्यू राजेंद्र नगर में जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। Source link Like0 Dislike0 18428900cookie-checkAligarh News Gst Team Investigation – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.