All Records Broken In Chittorgarh Sanwaliya Seth Temple Offering Of More Than 19 Crore Received In One Month – Amar Ujala Hindi News Live

पांच चरणों में पूरी हुई चढ़ावा राशि की गिनती।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी के भंडार की गणना इस बार पांच चरणों में पूरी हुई। इस बार आई चढ़ावा राशि के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। पांचवें और अंतिम चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से अब तक 15 करोड़ 58 लाख 50 हजार 284 रुपए प्राप्त हुए हैं। इससे पहले तक एक महीने के भंडार में कभी इतनी चढ़ावा राशि नहीं निकली है।
जानकारी के अनुसार भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार गत दिनों दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को खोला गया था। चतुर्दशी के पहले चरण में 07 करोड़ 70 लाख 41 हजार रुपए की गणना हुई। सोमवार को हुई दूसरे चरण की गणना 4 करोड़ 35 लाख 40 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। मंगलवार को तीसरे चरण की गणना में भंडार से 2 करोड़ 78 लाख 60 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। वहीं, बुधवार को हुई चौथे चरण 62 लाख 01 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। शेष बची राशि की गणना पांचवें चरण में गुरुवार को की गई।
अंतिम चरण की गणना में भंडार से 12 लाख 8 हजार 284 रुपए की राशि प्राप्त हुई। पांचों चरणों की गणना करने के बाद श्री सांवलिया सेठ के भंडार से इस महीने कुल 15 करोड़ 58 लाख 50 हजार 284 रुपए की राशि प्राप्त हुई है। सांवलियाजी मंदिर के भेंट कक्ष कार्यालय में नगद और मनीआर्डर के रूप में 3 करोड़ 49 लाख 13 हजार 471 रुपए की राशि प्राप्त हुई। इस महीने ठाकुरजी के भंडार और भेंट कक्ष कार्यालय में कुल 19 करोड़ 07 लाख 63 हजार 755 रुपए की राशि प्राप्त हुई। साथ ही ठाकुरजी के भंडार से 305 ग्राम सोना और 27 किलो 250 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई। भेंट कक्ष कार्यालय में 200 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना और 61 किलो 627 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई।
चढ़ावा राशि की गणना के दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, ममतेश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, श्रीलाल कुलमी, नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय लेहरीलाल गाडरी, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह, सहायक सुरक्षा प्रभारी हरलाल गुर्जर सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे।

Comments are closed.