All School Closed In Sonipat Dc Issued Order Due To Bad Air Pollution In District – Amar Ujala Hindi News Live

सोनीपत में सभी स्कूल बंद रहेंगे।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत महसूस हो रही है। जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए सोनीपत जिला प्रशासन ने पूरे जिले में सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। सोनीपत के डीसी डॉ. मनोज कुमार ने 12वीं कक्षा तक सभी स्कूलों को बंद करने को लेकर आदेश दिए हैं।
सोमवार को वायु गुणवत्ता का आकलन करने पर गंभीर (सीवियर) श्रेणी की पाई गई, जिसके चलते जिला प्रशासन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। इससे पहले पांचवी कक्षा तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब खराब वायु गुणवत्ता के चलते 12वीं कक्षा तक की छुट्टियों के आदेश दिए गए हैं।
हरियाणा के सभी जिलों में 12वीं तक के स्कूलों को शारीरिक तौर पर बंद करने के निर्देश शिक्षा निदेशक की तरफ से जारी हुए हैं। हालांकि, यह फैसला लेने की जिम्मेदारी अपने क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक को देखते हुए डीसी को सौंपी गई है।
इधर, करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर जिला के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में 5वीं कक्षा तक की छुट्टी करने के आदेश जारी किए हैं।

Comments are closed.