Allegations Of Molestation And Obscene Acts With A Female Police Officer Working In The Police Canteen In Una – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Nov 5, 2024 यह भी पढ़ें बाबर आजम ने ध्वस्त किया विराट कोहली का रिकॉर्ड, शाहीन अफरीदी… May 15, 2024 Uttarakhand Earthquake: धारचूला से बंगापानी तक कांपी धरती,… Apr 28, 2025 {“_id”:”6729e913c45f508ebe09becd”,”slug”:”allegations-of-molestation-and-obscene-acts-with-a-female-police-officer-working-in-the-police-canteen-in-una-2024-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal News: बेटियां वर्दी में भी सुरक्षित नहीं! यहां महिला पुलिसकर्मी से अश्लील हरकत, कांस्टेबल पर केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतें करने के आरोप पुरुष कांस्टेबल पर लगाए हैं। आरोप है कि अपनी पहुंच और अधिकारियों से करीबी होने का हवाला देकर महिला कर्मियों को शुभम रौब दिखाकर उन्हें अकर छूने का प्रयास करता रहता है। डिजाइन फोटो। – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क विस्तार ऊना जिले की एक पुलिस कैंटीन में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी ने अपने साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतें करने के आरोप पुरुष कांस्टेबल पर लगाए हैं। इस संबंध में महिला पुलिसकर्मी ने मैहतपुर पुलिस थाना में शिकायत दी है। महिला मुख्य आरक्षी पद पर तैनात है। इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस कैंटीन में तैनात हैं पीड़ित मुख्य आरक्षी महिला मुख्य आरक्षी ने पुलिस थाना में दी शिकायत में बताया कि इन दिनों उसकी ड्यूटी पुलिस कैंटीन में है। यहां पर पुलिसकर्मी चायपान के लिए पहुंचते हैं। इन सभी के बीच यहां तैनात कांस्टेबल शुभम भी आता जाता है। आरोप है कि अपनी पहुंच और अधिकारियों से करीबी होने का हवाला देकर महिला कर्मियों को शुभम रौब दिखाकर उन्हें अकर छूने का प्रयास करता रहता है। उसकी पहुंच से घबराकर कई जूनियर कर्मी उसके आगे बोलने से डर जाते हैं। कांस्टेबल शुभम अश्लील हरकतें और अभद्र शब्दाबली का भी इस्तेमाल करता है। यही सब इसने कैंटीन में तैनात शिकायतकर्ता पुलिस महिला मुख्य आरक्षी संग भी किया। इसी के मद्देनजर पुलिस को शिकायत सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि महिला मुख्य आरक्षी ने शिकायत दी है। कांस्टेबल शुभम के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। Source link Like0 Dislike0 18314600cookie-checkAllegations Of Molestation And Obscene Acts With A Female Police Officer Working In The Police Canteen In Una – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.