Almora Bus Accident Eight Patients Are Being Treated At Aiims Condition Of Three Injured Is Critical – Amar Ujala Hindi News Live

एम्स ऋषिकेश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अल्मोड़ा बस हादसे के आठ घायलों का उपचार एम्स के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इनमें से तीन की स्थिति गंभीर बनी है। दुर्घटना के छह घायलों को सोमवार को अलग-अलग समय पर एयरलिफ्ट कर एम्स पहुंचाया गया था। वहीं, एक अन्य घायल अशोक (25) को सड़क मार्ग से देर रात एम्स भेजा गया। एक घायल को एम्स की हेली एंबुलेंस से यहां लाया गया है।
संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बच्ची शिवानी की पसलियों में चोट लगने से उसे अभी कुछ दिन तक डाॅक्टरों की निगरानी में ही एम्स में रखा जाएगा। अन्य घायलों में राहुल (35), तुषार (15) व आकाश (25) की हालत ज्यादा गंभीर है। राहुल के लीवर और किडनी में चोट है। तुषार के सिर में गहरी चोट के साथ ही दायां हाथ फ्रैक्चर है। दोनों घायलों को आईसीयू में रखा गया है।
वहीं, आकाश की पसलियों में चोट लगी है और रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर है। इसके अलावा एक अन्य घायल दीपक (27) के सिर में चोट लगी है। उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। अन्य घायलों में अक्षिता (19) और अशोक (30) खतरे से बाहर हैं। उनका इलाज जारी है। पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को एम्स की हेली एंबुलेंस से हल्द्वानी अस्पताल से रेफर किए गए एक अन्य घायल भरत सिंह (45) को एम्स लाया गया। उन्हें एम्स की ट्राॅमा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है।

Comments are closed.