Almora Bus Accident Other Safety Works Including Installation Of Crash Barriers Were Not Done In Seven Months – Amar Ujala Hindi News Live

बैठक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिस मरचूला-सतपुली मोटर मार्ग पर सड़क हादसा हुआ है, इस पर इसी साल मार्च में क्रश बैरियर लगाने समेत अन्य सुरक्षा कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। पर कई महीने गुजर जाने के बाद भी कार्य नहीं हुआ। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन ने मामले की जांच कराने का आदेश दिया है।
इस समिति को तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। अल्मोड़ा जिले के मरचूला-सतपुली मार्ग पर चार नवंबर को बस दुर्घटना हुई थी, इसमें 36 लोगों की मौत हुई थी। हादसे के बाद मार्ग पर सड़क सुरक्षा इंतजाम को लेकर लोनिवि पर सवाल उठ रहे हैं।
क्रश बैरियर न होने के मामले में सीएम ने भी जांच के आदेश दिए हैं। जिस सड़क पर सड़क हादसा हुआ है, यहां पर इसी साल 15 मार्च को मोटर मार्ग सुरक्षा कार्य, क्रश बैरियर, पैरापिट कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की गई थी। अब शासन ने सात महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सड़क सुरक्षा कार्य नहीं के कारणों की जांच को लेकर जांच समिति गठित की है।

Comments are closed.