Alwar: 3 Bike Riders Going To Hospital Were Hit By A Truck, One Died During Treatment, Truck Driver Absconding – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उद्योग नगर थाने के एएसआई महेशचंद शर्मा ने बताया कि आज थाना क्षेत्र में लोहीया के तिबारा के पास ट्रक और बाइक के एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। जानकारी अनुसार मृतक दिनेश पुत्र रघुवीर जाट कठूमर मानखेड़ा का रहने वाला था, जो अपने भाई और अपनी ताई को बाइक से एमआईए ईएसआई हॉस्पिटल में दिखाने ले जा रहा था। अस्पताल जाते समय यह घटना हुई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां दिनेश की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं उसके परिवार के कमलेश व राहुल का इलाज जारी है।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और अब आरोपी की तलाश कर रही है।

Comments are closed.