Alwar: Dispute Over Dumping Cow Dung Took Violent Turn, 5 People Injured In Axe Attack; 3 Women’s Heads Broken – Alwar News
यह भी पढ़ें- Kotputli News: कोटपूतली में दिनदहाड़े युवती का अपहरण, वारदात CCTV में कैद; लव मैरिज के बाद साथ रह रहा था जोड़ा
जानकारी के अनुसार, चंद्रपुरा गांव निवासी ओमप्रकाश मीणा के घर के बाहर परिवार की ही कुछ महिलाओं ने पुराने पारिवारिक विवाद के चलते जानबूझकर गोबर डाल दिया। इस पर ओमप्रकाश की मां फूलबाई, धनबाई और भाभी ममता ने विरोध किया। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई। झगड़े के दौरान एक पक्ष के लोगों ने लाठी और धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
इस हमले में तीन महिलाओं के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कुल मिलाकर पांच लोग घायल हुए हैं। हमले में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दो महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है क्योंकि उनके सिर पर कुल्हाड़ी से गहरे घाव लगे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही राजगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, यह विवाद पूरी तरह से पारिवारिक रंजिश से जुड़ा है जो अब हिंसा में तब्दील हो गया।
यह भी पढ़ें- Rajsamand News: जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों में हुआ खूनी संघर्ष, झगड़े में एक बुजुर्ग की मौत
गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है। पुलिस फिलहाल हालात पर नजर बनाए हुए है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, इससे पहले भी दोनों पक्षों के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी थी, लेकिन इस बार मामला जानलेवा हमले तक पहुंच गया।

Comments are closed.