Alwar: Drug Trade Is Going On Without Fear In The City, Police Arrested Two Youths For Selling Smack – Amar Ujala Hindi News Live
शहर में बेखौफ होकर स्मैक बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक बार फिर हरकत में आ गई है। इसी के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने स्मैक बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर में लगातार बिक रही स्मैक पर अब पुलिस ने अंकुश लगाना शुरू कर दिया है। कोतवाली थाना पुलिस ने स्मैक बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से स्मैक बरामद की है। कोतवाली थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि तलाशी अभियान के तहत मनु मार्ग पर बाइक से जा रहे दो युवकों को पकड़कर उनके पास से गांजा और स्मैक बरामद की गई।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम लक्ष्य जांगिड़ और अमित चौधरी बताया है, जिसमें लक्ष्य जांगिड़ के कब्जे से स्मैक और अमित चौधरी से गांजा बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग स्मैक और गांजा कहां से लेकर आते थे। लक्ष्य जांगिड़ पहले भी स्मैक सप्लाई के मामले में जेल जा चुका है।

Comments are closed.