Alwar: Heavy Rain Covered The Silisedh Dam, Police Arrested Miscreants Who Reached The Dam To Take Selfies – Amar Ujala Hindi News Live
जिले के सीरावास में हुई झमाझम बारिश के बाद सिलीसेढ़ बांध में पानी की चादर चलने लगी है। यहां से निकला पानी सीधे जयसमंद बांध में पहुंचने से वहां भी पानी की अच्छी आवक हो रही है। सलीसेढ़ में पानी की चादर चलने से वहां सेल्फी लेने पहुंचे कुछ मनचलों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीरावास क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश से सिलीसेढ़ बांध में पानी की निरन्तर आवक हो रही है। इससे बांध में चार इंच की चादर चल गई है। सिलीसेढ़ बांध से निकला यह पानी जयसमन्द बांध में जा रहा है और वहां भी पानी की अच्छी आवक हो रही है। सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि सिलीसेढ़ झील से जयसमंद बांध में पिछले 24 घंटों के दौरान 268 लाख लीटर से ज्यादा पानी की आवक हुई है अब भी लगातार पानी आता ही जा रहा है। यदि इसी तरह आवक होती रही तो जयसमंद बांध भी लबालब हो सकता है।
उधर सिलीसेढ़ में चादर चलने के बाद वहां पहुंचने वाले मनचले लड़कों पर भी पुलिस नकेल कस रही है क्योंकि चादर चलने के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए थे। ये लड़के बांध की पाल पर सेल्फी ले रहे थे और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर डाल रहे थे। पुलिस अभी तक ऐसे बीस लड़कों को गिरफ्त में ले चुकी है। पुलिस ने वहां न जाने के लिए सूचना भी लगा रखी है लेकिन इसके बावजूद मनचले वहां पहुंच रहे हैं।

Comments are closed.