Alwar : Mad Dog Attacked And Badly Scratched A Three Year Old Girl, Admitted To Hospital In Critical Condition – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुंडावर क्षेत्र के तिनकीरूडी गांव में एक पागल कुत्ते ने एक तीन साल की बालिका पर हमला बोल दिया और बालिका के गाल को बुरी तरह नोंच खाया। परिजन गंभीर घायल बालिका को हरसौली अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
बालिका के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि बालिका अपने घर से दुकान पर खाने के लिए समान लेने गई थी, वापस आते समय बीच रास्ते में पागल स्वान मिल गया जिसने बालिका पर हमला कर दिया। हमला होते देख वहां मौजूद लोग बालिका को बचाने के लिए दौड़े और पागल कुत्ते को भगाया। इसके बाद बालिका को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। बच्ची के भाई ने बताया कि गांव में काफी दिनों से पागल कुत्ता घूम रहा है और वह कई दिनों से लोगों पर हमला कर रहा है लेकिन प्रशासन ने अब तक उससे बचाव का कोई प्रबंध नहीं किया है।

Comments are closed.