
रामगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव आज अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और नवनिर्वाचित विधायक सुखवंत सिंह के साथ जनसेवा केंद्र कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को एक वर्ष पूरा हो गया है। इसे एक वर्ष में राजस्थान में विकास के अनेक कार्य हुए हैं। राजस्थान में परिवर्तन नजर आ रहा है और यह परिवर्तन रामगढ़ में भी नजर आ रहा है।

Comments are closed.