Alwar Minister Kirori Lal Meena Said In Meeting I Do Not Stop Until I Have Uprooted Person Who Does Wrong – Alwar News – Alwar:बैठक में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बोले
अलवर जिले के प्रभारी मंत्री, कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने सोमवार को मिनी सचिवालय के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए और आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो।
मंत्री ने कहा, जो गलत करता है, उसकी पूछ उखाड़ कर ही रुकता हूं, चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विधायकों को बैठक में आमंत्रित किया गया था, लेकिन केवल दो ही उपस्थित रहे। अधिकारियों को चेताते हुए उन्होंने कहा कि ऊपर से योजना सही आती है। लेकिन नीचे पटवारी जैसे अधिकारी गड़बड़ कर देते हैं, अब ऐसा नहीं चलेगा।
यह भी पढ़ें: शहर में भीषण गर्मी से पानी संकट गहराया, रोजाना लोग मिनी सचिवालय और जलदाय विभाग पहुंच कर रहे प्रदर्शन
मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि बिजली, पानी, चिकित्सा सुविधाएं, फ्लैगशिप योजनाएं और ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों की गहन समीक्षा की गई है। सरिस्का क्षेत्र में अतिक्रमण की जानकारी लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बहाव और भराव क्षेत्रों में हो रहे अवैध कब्जों की जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाए। नगर सुधार न्यास (UIT) को भी निर्देशित किया गया कि कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू करें और ‘रास्ता खोलो अभियान’ को गति दी जाए।
यह भी पढ़ें: विकास कार्यों की समीक्षा के लिए दिशा समिति की बैठक, केंद्रीय मंत्री ने पेयजल समस्या को लेकर बात की
बिजली की समस्याओं को लेकर उन्होंने उपभोक्ताओं और ठेकेदारों से संवाद किया और उपकरणों की स्थिति की समीक्षा की। वहीं, पानी की आपूर्ति को लेकर उन्होंने कहा कि हर घर तक जल पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शिलीसेड जल परियोजना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति जल्द शुरू होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन अपनी समस्याएं लेकर सचिवालय पहुंचे, जिनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार जनता के साथ है और जनता की भलाई के लिए कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Comments are closed.