Alwar Mp Sampark Samvad Program Will Be Held For First Time Bhupendra Yadav Will Start It On Saturday – Alwar News
अलवर संसदीय क्षेत्र अलवर की विभिन्न ग्राम पंचायत समितियों में 12 से 14 अप्रैल तक सांसद संपर्क संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी के तहत अंबेडकर नगर भाजपा पार्टी कार्यालय में अलवर दक्षिण जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया, सांसद संपर्क संवाद यात्रा कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव द्वारा 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संसदीय क्षेत्र अलवर की विभिन्न ग्राम पंचायत समितियों में ‘सांसद संपर्क संवाद यात्रा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें केंद्रीय मंत्री द्वारा बजट घोषणाओं, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना तथा अन्य मुद्दों के संबंध में आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे।
कार्यक्रमानुसार 12 अप्रैल को अलवर ग्रामीण विधानसभा के कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत पृथ्वीपुरा व सारंगपुरा, परसा का बास के लिए ग्राम पंचायत पृथ्वीपुरा के हनुमान जी के मंदिर में प्रातः 11:45 बजे से एवं कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत दादर, महुआ खुर्द, बंदीपुरा व मोहब्बतपुर के लिए ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोपहर 1:35 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार रामगढ़ विधानसभा के कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत जातपुर, बाम्बोली, खूटेटा कलां व नांगल टप्पा के लिए ग्राम पंचायत बाम्बोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोपहर 3:45 बजे से एवं कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत बूंटोली, दीनार व गंडूरा के लिए ग्राम पंचायत बूंटोली में पानी की टंकी के पास सांय 5:30 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर हथियारबंद बदमाशों का आतंक, दो कर्मी घायल
13 अप्रैल को किशनगढ़बास विधानसभा के कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत दोंगडा, मूसा खेडा, चोरबसई, बाघोडा व बृसंगपुर के लिए ग्राम पंचायत दोंगडा के राजकीय उच्च माध्यमिक में प्रातः 9 बजे से एवं कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत तिगांवा, नांगल सालिया, बघेरीखुर्द व झडका के लिए ग्राम पंचायत नांगल सालिया के बाबा कुंदनदास मंदिर पर प्रातः 11:10 बजे से, तिजारा विधानसभा के कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत बिछाला, ईशरोदा। लुहादेरा व मुण्डाना के लिए ग्राम पंचायत ईशरोदा में दोपहर 1:20 बजे से एवं कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत मसीत, कमालपुर, मीठियावास व नाखनौल के लिए ग्राम पंचायत कमालपुर के जोहड़ वाले मंदिर के पास दोपहर 3:30 बजे से 14 अप्रैल को मुण्डावर विधानसभा के कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत जोनायचा खुर्द, गुगलकोटा, शाहजहांपुर, फौलादपुर व कोलिला जोगा के लिए ग्राम पंचायत जोनायचा खुर्द की गांव चौपाल पर दोपहर 2:30 बजे से एवं कलस्टर में सम्मलित ग्राम पंचायत बावद, मानका, पलावा व हुलमान कला के लिए मानका के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांय 4:30 बजे से सांसद संपर्क संवाद यात्रा कार्यक्रम आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें: ब्राह्मण छात्रावास के पास धारदार हथियार लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार, वारदात की फिराक में था
इस दिन हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा, जिसमे ग्राम वासी अपना मुफ्त में चेकअप करवा सकते हैं। सांसद संपर्क संवाद यात्रा के दौरान निम्न्न प्रकार की स्टॉल भी कार्यक्रम स्थल पर लगाई जायेंगी। SHG (लोकल प्रोडक्ट्स) एवं राजीविका स्टॉल सखी डेयरी स्टॉल अलवर डेयरी स्टॉल हेल्थ कैंप स्टॉल कोपरेटिव लीडिंग बैंक स्टॉल ग्रामीण बैंक स्टॉल सरकारी योजना (लाभार्थी स्टॉल) सांसद का उद्देश्य है कि प्रत्येक ग्राम पंचयात में जाये और लोगों से संवाद करें उनकी समस्याओं का निवारण करें। उन्होंने बताया, लगभग 400 पंचायत है। एक साल में केन्द्रीय मंत्री 100 पंचायतों में जायेंगे। यह कार्यक्रम पहली बार होने जा रहा है।

Comments are closed.