Alwar News:नगर परिषद ने बाजारों से हटाया अतिक्रमण, रात में 70 से अधिक दुकानों के सामने से हटाया अवैध कब्जा – Alwar Municipal Council Removed Encroachment From Markets In Front Of 70 Shops At Night

नगर परिषद की टीम ने हटाया अतिक्रमण।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर नगर परिषद ने पानी भराव वाले बाजारों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार रात से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शहर के होप सर्कस, घंटाघर, सब्जी मंडी, सहित आसपास के क्षेत्रों में शुरू की गई है। इस दौरान करीब 70 से अधिक दुकानों के सामने से पक्का निर्माण हटाया गया।
इससे पहले गुरुवार रात को अतिक्रमण हटाने के लिए अलवर नगर परिषद आयुक्त मनीष फौजदार के नेतृत्व में अधिकारी, कर्मचारी और मजदूरों समेत करीब 100 लोगों की टीम बाजारों में पहुंची। टीम ने बरसात का पानी भराव वाले इलाके से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान कई दुकानों के सामने से खुर्रे, पैड़ियों, चबूतरों, फुटपाथ और अन्य अतिक्रमण हटाया।
अलवर नगर परिषद के आयुक्त मनीष फौजदार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में ही न्यायालय के आदेश से चूड़ी मार्केट, तिलक मार्केट सहित आसपास के इलाकों में पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन, यहां दोबारा अतिक्रमण कर लिया गया था। ऐसे में नगर परिषद की टीम ने ये कार्रवाई की।
आयुक्त मनीष ने बताया कि नगर परिषद की टीम रात करीब 9 बजे अतिक्रमण हटाने के लिए निकली। सुबह तक कई अतिक्रमण हटाए गए। जिन बाजारों में पानी भरता है, वहां ब्लैक पॉइंट्स तय किए गए हैं, वहीं से अतिक्रमण हटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब यहां फिर से अतिक्रमण ना हो इसके लिए निगरानी की जाएगी।

Comments are closed.