
नाबालिग से दुष्कर्म।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के हरसौरा थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। परिजनों ने बालिका को अचेत अवस्था में महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है। बालिका के परिजनों ने बताया कि देर रात दिनेश गुर्जर और दिनेश के मामा का लड़का कृष्ण ने बालिका को उसके घर से अगवा कर जंगल में ले गए और दुष्कर्म किया। परिजनों ने पूरी रात बालिका को ढूंढने का प्रयास करते रहे। सुबह पांच बजे तक परिजनों ने बालिका को ढूंढा लेकिन बालिका नहीं मिली।
उसके बाद परिजनों को सूचना दी कि बालिका जंगलों में पड़ी हुई है। उसके बाद बालिका के परिजन मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपी किसी अज्ञात वाहन में बालिका को बैठाकर किसी प्राइवेट क्लीनिक में दिखाने के लिए लेकर चले गए। उस दौरान पीड़ित परिवार को पता लग गया कि बालिका क्लीनिक पर है। उसके बाद पीड़ित परिवार ने बालिका के पास पहुंचते समय हरसौरा थाना पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस और परिजन जैसे ही प्राइवेट क्लीनिक पहुंचे तो बदमाश मौके से फरार हो गए।
महिला चिकित्सालय में शुरू हुआ इलाज
उसके बाद बालिका से परिजन मिले तो बालिका की हालत बहुत खराब थी। बालिका के हाथ और पैर पर नुकीले काटने के निशान थे और बालिका अचेत अवस्था में थी। बालिका की हालत को देखते हुए उसे महिला चिकित्सालय में लाया गया। वहां इलाज शुरू हुआ। चार घंटे बीत जाने के बाद भी बालिका को होश नहीं आया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है। इस मामले की सूचना मिलते ही बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं, परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

Comments are closed.