Alwar News: A Bike Rider Hit A 12-year-old Girl In Tapukda – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Oct 6, 2024 यह भी पढ़ें रिलीज हुआ ‘रॉकेट बॉयज’ के दूसरे सीजन का टीजर Aug 16, 2022 भूतनी बन टीवी की ये संस्कारी बहू मचा चुकी तहलका, फिल्म… Jun 30, 2024 {“_id”:”6702868b73908f604f09d1e0″,”slug”:”alwar-news-a-bike-rider-hit-a-12-year-old-girl-in-tapukda-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Alwar News: टपूकड़ा में बच्ची को बाइक सवार ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल मासूम को अस्पताल छोड़कर हुआ फरार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} बच्ची अपने भाई के साथ दुकान से सामान लेने जा रही थी, तभी हादसा हुआ। बाइक सवार ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन फिर फरार हो गया। बच्ची के पैर में फैक्चर हुआ है और उसका इलाज अलवर के जिला अस्पताल में जारी है। घटना की जानकारी देते बच्ची के फूफा। – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार खैरथल के टपूकड़ा थाना अंतर्गत ग्राम टपूकड़ा में एक बाइक सवार व्यक्ति ने 12 साल की मासूम को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको इलाज के लिए अलवर की जिला अस्पताल में लाया गया। बच्ची के फूफा रामवीर ने बताया कि वह लोग यूपी के निवासी हैं और यहां पर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं उन्होंने बताया कि रविवार को घटना के दौरान उसकी भतीजी दीपांशी अपने भाई के साथ दुकान पर सामान लेने के लिए जा रही थी। तभी रोड क्रॉस करते समय एक बाइक सवार ने मासूम बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक सवार ने ही बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन बाइक सवार वहां से फरार हो चुका था। बच्चों की गंभीर स्थिति के चलते बच्ची को अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बच्ची के एक पैर में फैक्चर हुआ है और उसकी स्थिति सामान्य है। बच्ची का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में जारी है। इस बच्ची के टक्कर मारने के बाद बाइक सवार फरार हो गया, जिसको पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने घटना के बाद नाकेबंदी भी करवा दी है। इस घटना के बाद बच्ची को अस्पताल लाने के चक्कर में किसी ने बाइक की ओर ध्यान भी दिया। इस कारण अब आरोपी की तलाश मुश्किल हो गई है। Source link Like0 Dislike0 16502500cookie-checkAlwar News: A Bike Rider Hit A 12-year-old Girl In Tapukda – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.