Alwar News: A Person’s Leg Stuck At The Main Gate Of Hospital, Cut And Removed With The Help Of A Gas Cutter – Amar Ujala Hindi News Live
जिला अस्पताल के मेन गेट पर लगे जाल में आज एक बुजुर्ग का पैर बुरी तरह फंस गया। काफी देर मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से जाल काटकर बुजुर्ग का पैर बाहर निकाला जा सका। इस तरह की यह एकमात्र घटना नहीं है, पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं।

Comments are closed.