Alwar News: A Terrible Fire Broke Out In A Scrap Warehouse, Smoke Is Still Rising, Fear Of Loss Worth Lakhs – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Nov 5, 2024 यह भी पढ़ें दुकानों पर खाद-बीज के सैंपल लेने गए थे; 10-12 लोगों ने की… Nov 12, 2022 1 तस्कर गिरफ्तार, आगामी निकाय चुनावों में बांटने के लिए… Nov 26, 2022 {“_id”:”6728d439aaf04ef8360cfe85″,”slug”:”alwar-news-a-terrible-fire-broke-out-in-a-scrap-warehouse-smoke-is-still-rising-fear-of-loss-worth-lakhs-2024-11-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Alwar News : कबाड़ी के गोदाम में लगी भयानक आग, अब तक उठ रहा है धुआं, लाखों के नुकसान की आशंका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} जिले के चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कबाड़ी के गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए सुबह तक प्रयास जारी थे। आग इतनी भयानक थी कि अब तक यहां से धुआं उठ रहा है। राजस्थान – फोटो : अमर उजाला विस्तार भिवाड़ी के निकट टपूकड़ा के इंडस्ट्रियल एरिया चौपानकी में बीती रात को कबाड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसकी सूचना तुरन्त भिवाड़ी के कंट्रोल रूम में की गई। भिवाड़ी से तत्काल दमकल की 8 गाड़ियां भी भेज दी गईं लेकिन आग इतनी भीषण थी कि दमकलें कम पड़ गईं। महालक्ष्मी धर्मकांटे के पीछे खाली प्लॉट नंबर एच 909 में कबाड़ी के गोदाम में लगी आग पूरे इलाके में फैल गई। आग इतनी भयानक थी कि आसपास की कंपनियों को भी आग का खतरा पैदा हो गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। लोगों का मानना है कि हो सकता है यह आग जान-बूझकर लगाई गई हो। आग से कबाड़ के मालिक को मोटा नुकसान होना बताया जा रहा है। बहरहाल आज सुबह तक इस आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था और अब भी आग का धुआं उठ रहा है। गोदाम के मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि गोदाम में लाखों का कबाड़ था जिसे कहीं और भेजा जाना था। इस आग के कारण यह लाखों रुपयों का कबाड़ जलने से भारी नुकसान हुआ है। अब पुलिस मामले की पूरी जांच कर नुकसान के आकलन में लगी है। Source link Like0 Dislike0 18287600cookie-checkAlwar News: A Terrible Fire Broke Out In A Scrap Warehouse, Smoke Is Still Rising, Fear Of Loss Worth Lakhs – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.