
मंत्री भूपेंद्र यादव का स्वागत करते कार्यकर्ता।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने रामगढ़ में उप चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने सभी से एकजुट होकर भाजपा को जिताने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा पार्टी जिसको भी प्रत्याशी बनाएगी सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उसके लिए काम करेंगे।
जोरदार बात ये है कि भाजपा की ओर से विधानसभा चुनावों में टिकट के लिए करीब दस उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से आर्यन जुबेर खान के नाम पर पूरी पार्टी एकजुट है। सम्भवत: टिकट आर्यन को ही मिलेगा। आर्यन की टिकट को लेकर पार्टी की एक बैठक भी हो चुकी है, जिसमें आर्यन को ही चुनाव लड़ाने की बात की गई थी। यह उप चुनाव कांग्रेस के विधायक जुबेर खान की मौत के कारण हो रहा है।
पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने अलवर के मिनी सचिवालय में अलवर और तिजारा खैरथल जिले के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सरकार की ओर से कराए गए विकास कार्यों की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी। इस दौरान भूपेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव के बाद वह बजट में राज्य सरकार से अस्पताल, पानी और सड़कों के लिए पैसा लेकर आए थे। इन विकास कार्यों की अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट ली गई है। इन कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। इन विषयों पर अभी तक की प्रगति क्या रही इसकी जानकारी ली गई है।
सीटीपी प्लांट शुरू
उन्होंने कहा कि अलवर जिले के विकास कार्य और सफाई के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही इसके लिए सरकारी स्तर पर जो भी प्रयास करने हैं वे भी वह सभी किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने अलवर रामगढ़ रोड पर अग्यारा में कचरे के प्वाइंट को देखा और इसके लिए सीटीपी प्लांट चालू करवाया। उन्होंने कहा कि सीटीपी प्लांट के चालू होने से इससे खेती के लिए पानी मिलेगा जो किसानों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीटीपी प्लांट शुरू करने के लिए काफी दिनों से प्रतीक्षा की जा रही थी, जोकि आज चालू हो गया। इससे कचरा निस्तारण में भी मदद मिलेगी और किसानों के लिए पानी भी मिलेगा।

Comments are closed.