Alwar News: Congress Secretary Krishna Sharma Warned Inactive Leaders During His Visit To Alwar – Alwar News – Alwar News:कांग्रेस सचिव कृष्णा शर्मा का अलवर दौरा, बोलीं
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले भर में कई ऐसे सदस्य हैं जो ना तो पार्टी की मीटिंग में पहुंचते हैं और ना ही पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं। इनको पद से हटाने जिम्मेदारी सौंपी गई है और नए सदस्यों को भर्ती करने के निर्देश मिले हैं, जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उन्हें क्षेत्र में दौरा करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी में ऐसे कितने ही नेता हैं जो पार्टी कार्यक्रमों में भी नहीं आते और घरों से ही नेतागिरी कर रहे है। कृष्णा शर्मा ने कहा अब जबकि कांग्रेस विपक्ष में है इन नेताओं की जिम्मेदारी और ज्यादा हो जाती है कि वे सक्रिय होकर पार्टी के लिए काम करें। जनता की आवाज को प्रमुख नेताओं के सामने रखें, ताकि उनका समधन हो सके या फिर उनके लिए आंदोलन की रूपरेखा बन सके। उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ ही नेता हैं, जो सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। ऐसे नेताओं को पार्टी आगे बढ़ने पर भी विचार करेगी। उन्होंने कहा कि निष्क्रिय नेता केवल बड़े नेताओं को शक्ल दिखाने के लिए ही घरों से बाहर आते हैं।

Comments are closed.