Alwar News: Crackdown On Plastic Bag Sellers In Alwar, Shopkeepers Closed Their Warehouses And Ran Away – Amar Ujala Hindi News Live

अलवर में प्लास्टिक थैलियां बेचने वालों पर कार्रवाई।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के अलवर में कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम और रेवेन्यू अफसरों ने प्लास्टिक की थैलियां बेचने वालों पर शिकंजा कस दिया है। प्लास्टिक थैलियों के गोदामों पर हुई कार्रवाई के बाद कई दुकानदार गोदाम बंद कर भाग खड़े हुए हैं।
नगर निगम ने मानसून से पहले नालों की सफाई का अभियान चलाया है। इस दौरान नालियों और बड़े नालों के अवरुद्ध होने का बड़ा कारण प्लास्टिक थैली है। पिछले कुछ दिनों से सफाई अभियान के दौरान सबसे ज्यादा प्लास्टिक कैरी बैग कूड़े में मिले हैं। इससे कलेक्टर खफा हुए और कार्रवाई करने के आदेश दिए। शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर बीएस चौहान के आदेश मिलने के बाद नगर निगम के रेवेन्यू अधिकारी युवराज मीणा के नेतृत्व में भटियारों वाली गली स्थित असम एजेंसी पर निरंतर निगाह रखी जा रही थी। सूचना मिलते ही छापामार कार्रवाई कर 490 किलो प्लास्टिक थैलियां और 31 किलो डिस्पोजल जब्त किया गया। इस दौरान दुकान मालिक सुनील कुमार मौजूद रहे। नगर निगम के अनुसार आगे भी कार्यवाही की जा रही है। जहां भी प्लास्टिक बैग्स का स्टोरेज मिलेगा, उसे जब्त किया जाएगा। नगर निगम कमिश्नर बीएस चौहान ने सख्त निर्देश दिए हैं कि शहर में चारों और प्लास्टिक की थैलियों में कूड़ा भरकर फेंका जा रहा है। इससे गंदगी होती है और नाले अवरुद्ध होते हैं। प्लास्टिक थैलियों के गोदामों पर कार्रवाई होता देख कई दुकानदार तो गोदाम बंद कर भाग खड़े हुए हैं।

Comments are closed.