Alwar News: District Election Officer Inspected The Check Posts Regarding Ramgarh By-election – Amar Ujala Hindi News Live

निरीक्षण करतीं जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने आज प्रशासन एवं पुलिस, आबकारी और परिवहन विभाग की टीम के साथ अंतरराज्यीय चेकपोस्ट नौगावां और गोविंदगढ़-सिकरी मार्ग पर स्थित अंतर जिला चेकपोस्ट पाखसेड़ी एवं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे से जुड़े शीतल चेकपोस्ट निरीक्षण कर रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की तैयारी का जायजा लिया। 13 नवंबर को होने वाले इस उपचुनाव के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में लगा हुआ है।
प्रशासन इस उप चुनाव में पहली बार ग्रीन इलेक्शन का सपना भी साकार करने जा रहा है। अर्थात पोलिंग बूथों के एक निश्चित दूरी तक कोई भी व्यक्ति पॉलीथिन की थैलियों अथवा पॉलीथिन से निर्मित समान का उपयोग नहीं कर सकेगा। इसके अलावा जो दस आदर्श बूथ बनाए जाएंगे वहां पौधरोपण भी किया जाएगा।
उधर चेकपोस्ट पर भी निगरानी बहुत कड़ी रहेगी, क्योंकि हरियाणा का मेवात इलाका इस विधानसभा क्षेत्र से लगता हुआ है और वहां के लोग रामगढ़ में आते जाते रहते हैं। उपचुनाव के वक्त ऐसे लोगों पर सख्त पाबन्दी रहेगी, जो यहां आते-जाते रहते हैं, जिनकी यहां पर रिश्तेदारियां हैं। इसके अलावा आबकारी की भी चेकपोस्ट तीनों जगह लगाई जाएंगी, ताकि इस इलाके में अवैध शराब न आ सके। जिला कलेक्टर आज उप चुनाव से जुड़े अधिकारियों को लेकर भी रामगढ़ ओर चेकपोस्टों का निरीक्षण करने गई, जहां से लोग आ जा सकते हैं। उन्होंने सभी अधकारियों को जिम्मेदारी भी दी और इसका पालन करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम द्वितीय योगेश डागुर, जिला परिवहन अधिकारी सुरेश यादव, जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन, रिटर्निंग अधिकारी और उपखंड अधिकारी रामगढ़ सुरेंद्र प्रसाद, उपखण्ड अधिकारी गोविन्दगढ़ सुभाष यादव, जिला आबकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Comments are closed.