Alwar News: Factory Owner Robbed Of 3.83 Lakh, Gold Ring And Mobile At Knife Point, Attacked In Broad Daylight – Alwar News
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today: झुलस उठा राजस्थान, 50 डिग्री की तरफ दौड़ा पारा, जैसलमेर, बाड़मेर में लू का रेड अलर्ट
जानकारी के अनुसार कमल लालवानी की फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री एमआईए क्षेत्र में स्थित है। रविवार सुबह करीब 8 बजे वे खैरथल से अलवर के लिए निकले थे। लगभग 9 बजे विजय मंदिर थाना क्षेत्र के नाली मोड़ पर जब वे लघुशंका के लिए उतरे तभी दो मोटर साइकिलों पर सवार चार युवकों ने उनके साथ मारपीट की और गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की। सामने का शीशा न टूटने पर उन्होंने साइड का शीशा तोड़ा और डैशबोर्ड में रखे 3.83 लाख रुपये निकाल लिए। बदमाशों ने कमल पर चाकू से वार किए, उनके कंधे और हाथ में गहरे घाव हो गए और पैर पर पत्थर मारने से पैर का मांस फट गया। उन्होंने कहा कि बदमाश मेरी जेब में रखे रुपये, मोबाइल और सोने की अंगूठी भी लूटकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: Sirohi News: मोबाइल व नकदी लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, चुराया गया मोबाइल बरामद; पिंडवाड़ा पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद घायल कमल खुद थाने पहुंचे, जहां से उन्हें तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। उनके भाई गिरीश कुमार ने विजय मंदिर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। एसएचओ बृजेश तंवर ने बताया कि घायल होने के कारण कमल के बयान नहीं लिए जा सके हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही लुटेरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.