Alwar News Family Members Met Sp In Thanagazi Murder Case Demanded Arrest Of Accused – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Jan 16, 2025 {“_id”:”6787e1a6db37e45be102d2aa”,”slug”:”alwar-news-family-members-met-sp-in-thanagazi-murder-case-demanded-arrest-of-accused-2025-01-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Alwar News: थानागाजी हत्याकांड मामले में एसपी से मिले परिवार के लोग, आरोपियों को पकड़ने की मांग की”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} एसपी से मिलते हुए परिजन – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Up: Temperature Will Go Down By 2 To 3 Degree In Uttar… Dec 5, 2024 चेहरे पर बर्फ लगाते समय इन बातों का ध्यान रखें, तभी होगा… May 19, 2024 विस्तार अलवर के थानागाजी हत्याकांड मामले में ग्रामवासी और मृतक रामपाल के परिवार के लोग पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे। उन्होंने एसपी से प्लानिंग करने वाले हरी सिंह और बाकी आरोपियों को भी जल्द पकड़ने की मांग की। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मृतक रामपाल के बेटे ने बताया कि पिता रामपाल को दो जनवरी को हरी सिंह शराब पिलाने के लिए लेकर गया था। फिर किडनैप करके होटल में ले गया। उसके बाद में गला और नाक काटकर थानागाजी थाने के पास में फेंक दिया। बेटे ने कहा कि जब पिताजी गाड़ी पर चले जाते तो ये हरी सिंह घर पर आता था और मां के साथ अवैध संबंध बनाता था। इस पूरे हत्याकांड का षड्यंत्र हरी सिंह ने रचा, जिसको अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिसके लिए एसपी से मिले हैं। वहीं, उप सरपंच महुआ कला तिलकराज मीणा ने बताया कि अलवर के मालाखेड़ा उपखंड के गांव महवा कला निवासी रामपाल मीना पुत्र स्वर्गीय मूलचंद मीणा की निर्मम तरीके से गला और नाक काटकर हत्या की गई है, जो कि एक षड्यंत्र के द्वारा मृतक की पत्नी छोटी देवी और उसके प्रेमी मित्रों और साथियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। दो जनवरी को महवा कला निवासी हरी सिंह कुम्हार रामपाल मीणा को घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ शराब पीने ले गया तथा उसके बाद उसे अचेतन अवस्था में करके मृतक की पत्नी के साथ अगुवा करके थानागाजी ले गए। वहां उसे किसी होटल में रखा, फिर आठ जनवरी को निर्मम तरीके से हत्या करके पुलिस थाना थानागाजी से लगभग 300 मीटर दूर डाल दिया। फिर नौ जनवरी को पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के रूप में लाश प्राप्त की। उपरोक्त जानकारी पुलिस और समाचार पत्रों से मिली। मृतक की लाश काफी शिनाख्त के बाद 11 जनवरी को परिजनों को सुपुर्द की गई। इस घटना से समस्त परिजनों और ग्रामवासियों को बहुत दुख महसूस हुआ है। इस संबंध में समस्त परिजन और ग्रामवासियों ने इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिससे इस तरह की घटना आगे न घटित हो और परिजनों को न्याय मिले। Source link Like0 Dislike0 22441500cookie-checkAlwar News Family Members Met Sp In Thanagazi Murder Case Demanded Arrest Of Accused – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.