
नेता जय आहूजा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रामगढ़ उप चुनाव में पिछली बार भाजपा टिकट पर चुनाव लड़े जय आहूजा अब बगावत छोड़कर चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनकी मंगलवार को रामगढ़ में बड़ी पंचायत थी, जिसमें आगामी रणनीति तय होनी थी, लेकिन ऐन वक्त पर भाजपा सरकार में मंत्री और प्रदेश द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि जवाहर सिंह बेडम के यहां पहुंच गए और जय आहूजा से बात की। उन्होंने भाजपा के नेता ज्ञानदेव आहूजा से भी बातचीत की, जो तीन बार रामगढ़ से विधायक रह चुके हैं। जय आहूजा ज्ञानदेव के ही भतीजे हैं। इस सारे खेल के पीछे उन्हीं का दिमाग बताया जा रहा है।
उधर, बेड़म ने जय आहूजा से बात की। उन्हें निर्दलीय चुनाव न लड़ने के लिए मना लिया। इस अवसर पर बेडम ने कहा कि जय आहूजा और उनका परिवार संस्कारित परिवार है। शुरू से आरएसएस से जुड़ा रहा है।

Comments are closed.