Alwar News: Man Goes Missing While Buying Seeds, Found Dead Two Days Later Outside Abandoned Silk Factory – Alwar News
परिजनों ने दो दिनों तक उनकी खुद से तलाश की लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो चिंता और बढ़ गई। शनिवार शाम पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि रेशम फैक्ट्री के पास एक अधेड़ का शव पड़ा है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान सुमरे सिंह के रूप में की गई।
ये भी पढ़ें: Jodhpur: विदेशों में पीएम को मिला सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान- बोले शेखावत, खालिस्तानियों पर भी बरसे
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल सुमरे सिंह की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का भी हो सकता है। आशंका जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति ने उनकी हत्या कर शव फैक्ट्री के पास फेंक दिया हो।
हालांकि परिजनों ने अभी तक कोई ठोस बयान नहीं दिया है और पुलिस भी हत्या की आशंका से इंकार नहीं कर रही है। परिजनों की रिपोर्ट और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले की पूरी जांच की जाएगी।

Comments are closed.